प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना: सहज बिजली हर घर की विस्तृत जानकारी हिन्दी में Pradhanmantri Saubhagya Yojana: Sahaj Bijali Har Ghar

देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 में एक हजार दिनों के भीतर 18452 ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुचाने के लक्ष्य की घोषणा की थी। जिसमें से आज के आंकड़ो के अनुसार केवल 3046 गाँव हीं शेष बचे हैं।

इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु केंद्र सरकार ने 25 सितम्बर 2017 को प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना: सहज बिजली हर घर योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत केंद्र के विधुत मंत्रालय नोडल प्राधिकरण को 2019 तक लक्ष्य पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। केंद्र सरकार ने 2019 तक देश के गाँव और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य रखा है।

Table Of Content

सौभाग्य योजना: सहज बिजली हर घर योजना की विशेषताएं

Features Of Sahaj Bijali Har Ghar Yojana

  • इस योजना के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुँचाना तथा शहर और गाँव के गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली का कनेक्शन देना है।
  • इस योजना के तहत बिना बिजली वाले परिवारों का आंकलन करने के लिए 2011 की जनगणना को आधार बना कर सभी घरों में बिजली का लक्ष्य पूरा किया जायेगा।
  • यदि कोई ग्रामीण गरीब परिवार जनगणना में नाम न होने के कारण बिजली की पहुँच से वंचित रह जाता है। तो ऐसे घरों को 500 रूपए में बिजली का कनेक्शन दिया जायगा।यह 500 रूपए की रकम उस परिवार को 10 किस्तों में प्रत्येक महीने 50 रूपए की राशि देकर चुकाना होगा।
  • देश के उन इलाकों में जहाँ बिजली पहुँचाना किन्हीं भौगोलिक कारणों से संभव नहीं है। उन इलाकों के लिए 200-300 wp बैटरी बैंक का पॉवर पैक का पैकेज दिया जायगा। जिसमें 5 LED लाईट,1 DC पंखा, 1 DC प्लग आदि शामिल होगा।
  • पॉवर पैक के मरम्मत और रख-रखाव की 5 साल की गारंटी होगी।

गरीबों के हित में एक अनूठी सरकारी योजना के विषय में जानने के लिए पढ़िए Pradhanmantri Garib Kalyan Scheme 

 

इस योजना के तहत बिजली कनेक्शन लेने की पात्रता

Eligibility Of Electricity Connection Under This Scheme

  • ग्रामीण व शहरी परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे आता हो।
  • वे गरीब परिवार जिनका नाम 2011 के जनगणना में नामांकित हो।
  • यदि कोई गरीब परिवार जनगणना में नाम न होने के कारण बिजली के कनेक्शन से वंचित रह जाता है। तो ऐसे परिवार को 500 रूपए में बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा।

 गरीबों के हित में एक सराहनीय योजना है     Aam Aadmi Blma Yojana     पढ़िए विस्तृत विवरण हिन्दी में

 

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

(Required Document for Pradhanmantri Saubhagaya Scheme):

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • फोटो
  • वोटर कार्ड

 

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना:सहज बिजली हर घर pradhanmantri Saubhagaya Scheme:Sahaj Bijali Har Ghar:

इस योजना के तहत आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है.आवेदन हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म डाउनलोड करें

 

 

 

 

 

Leave a Reply