आधार कार्ड में पता ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया Aadhar Card mein Address Online Update ki Prakriya

Aadhar Card mein Address Online Update ki Prakriya, Online Address Proof Document ki Photocopy ko Form Mein Upload Karna,Online Address Proof Document ki Photocopy ko Form Mein Upload Karna,आधार कार्ड में ऑनलाइन पता अपडेट करने की प्रक्रिया, आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट, Aadhar Card Online Update

Table Of Content

आधार कार्ड में पता ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया Aadhar Card mein Address Online Update ki Prakriya

डिजिटल इंडिया के पथ पर अग्रसर होने के क्रम में आधार कार्ड की महत्ता बढ़ गयी है। इन्टरनेट से ऑनलाइन सभी सेवा का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा सभी नागरिकों को यूनिक आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड बनवाना आवश्यक कर दिया गया है। इतना हीं नहीं आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट एवं मोबाइल नंबर से लिंक करवाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

ऐसे में यदि आप के पास निवास स्थान का पता स्थायी नहीं है। फलस्वरूप किन्हीं कारणवश प्रदेश एवं घर आपको बदलना पड़ता है। जिसके कारण आपके आधार कार्ड में आपके निवास स्थान का पता गलत लिखा होने के कारण आपको बैंक खाता खुलवाने या किसी सरकारी योजना का लाभ लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

लेकिन इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड में पता, मोबाइल नंबर, नाम आदि अपडेट कर सकते हैं। आपकी इसी समस्या के समाधान के लिए इस लेख के माध्यम से हम घर का पता आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट करने की जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।

Online Address Proof Document ki Photocopy ko Form Mein Upload Karna ऑनलाइन एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी को फॉर्म में अपलोड करना

  • नए एड्रेस प्रूफ के दस्तावेज़ की फोटोकॉपी को ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करने के लिए दस्तावेज़ को स्कैनर से स्कैन करके अथवा दस्तावेज़ को स्मार्ट फ़ोन से ( एंड्राइड बेस्ड मोबाइल) से फोटो खींचना होगा।
  • आपके द्वारा खींची गई ये फोटो आपके मोबाइल के फोटो गैलेरी में सेव (save) हो जायेगी
  • अब आपको आवेदन फॉर्म भरने से पहले अपने गूगल ईमेल आईडी से लॉग इन होना होगा।
  • लॉग इन होने पर आप अपने दस्तावेज़ के चित्र को फोटो आइकॉन पर क्लिक करने पर देख सकेंगे।
  • आपको अपने दस्तावेज़ के चित्र पर क्लिक करने के बाद दीहिने तरफ ऊपर की और तीन बिंदु दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करने पर डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करना है। अब आप डॉक्यूमेंट के चित्र को अपलोड करते वक्त Download विकल्प क्लिक करके अपने डॉक्यूमेंट के फोटो को देख पायेंगे।
  • अब फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड के विकल्प पर क्लिक करने पर डॉक्यूमेंट की saved file पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर डॉक्यूमेंट (दस्तावेज़) फॉर्म में संलग्न हो जाएगा।

आधार कार्ड में ऑनलाइन पता अपडेट करने की प्रक्रिया Aadhar Card mein Online Address Update ki Prakriya

  • ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करना शुरू करने से पहले आपको अपने कंप्यूटर में अपने नए निवास स्थान के एड्रेस की फोटोकॉपी को स्वप्रमाणित करके स्कैन करना होगा।
  • आप लेख में दिए विधि से भी स्मार्ट फ़ोन से फोटो लेकर फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड में अपना पता सुधार करने के लिए आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में UPDATE ADDRESS    विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में आधार कार्ड नंबर और टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड लिखने के बाद SEND OTP विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद OTP का मेसेज आपके आधार कार्ड में लिखे मोबाइल नंबर पर आएगा OTP लिखने के बाद आपको Login विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में एड्रेस विकल्प के चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एड्रेस लिखने का फॉर्म खुल जाएगा एड्रेस लिखने के बाद submit update request विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एड्रेस प्रूफ की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी को फॉर्म में दिए विकल्प Document upload पर क्लिक करके अपलोड करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में दिए विकल्प BPO SERVICE PROVIDER SELECTION पर क्लिक करने के बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त होगा। जिसे आप को नोट करके याद रखना होगा। इस नंबर के द्वारा आप अपने आधार कार्ड एड्रेस के CHECK UPDATE STATUS पर क्लिक करके ऑनलाइन चेक कर पायेंगे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आधार अपडेट होने का मेसेज प्राप्त हो जाएगा। जिसेके बाद आप अपने आधार कार्ड को UIDAI पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

आधार कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी पढ़िए हिंदी में

पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करिए 

केंद्र सरकार की वरुण मित्र योजना 

Leave a Reply