Rajasthan Ration Card Application/Add Members Name रजस्थान राशन कार्ड आवेदन/सदस्यों का नाम जोड़ने की जानकारी

rajasthan rashan card ki suchi dekihye online,rashan card onlineaavedn karne ki prakriya,purane rashan card ki jankari dekhiye online,APL/BPL shreni ke aadhar par rashan card ki jankari prapt kariye online

rajasthan scheme pic

Table Of Content

Rajasthan Ration Card Application/Add Members Name रजस्थान राशन कार्ड आवेदन/सदस्यों का नाम जोड़ने की जानकारी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में राजस्थान सरकार का सहयोग की दिशा में एक कदम अब अपने राशन कार्ड  का आवेदन अपने निकट के सरकारी राशन के दूकान तथा राशन कार्ड से सम्बंधित सभी  जानकारी  प्राप्त करिए घर बैठे। राशन कार्ड  देश और राज्य की नागरिकता का परिचय पत्र भी होता है । अतः सरकार द्वारा  प्रत्येक नागरिक के लिए राशन कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया  है।

देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकार द्वारा अनाज ,चीनी तथा तेल आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाता है।

 राशन कार्ड तीन वर्गों में जारि किया गया है :

  • APL- Above Poverty Line (गरीबी रेखा से ऊपर )
  • BPL- Below Poverty Line (गरीबी रेखा के नीचे )
  • EPL- Extreme Poverty Line (अन्तोदय)

 राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :

  • आवेदन के लिए आपको राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद खाद सुरक्षा योजना (NFSA)  में नाम जोड़वाने हेतु आवेदन पत्र  पर क्लिक करना होगा ।
  • उक्त विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जायेगा . आप अपने वर्ग (APL, BPL) के अनुसार फॉर्म भर कर डाउन लोड कर उसकी प्रतिलिपि निकल सकते हैं .  APLआवेदन फॉर्म का फोटो देखिये नीचे :

APL राशन कार्ड image

BPL राशनकार्ड के आवेदन फॉर्म का फोटो देखिये नीचे:

BPL राशनकार्ड form image

आप राशन कार्ड का आवेदन  ई-मित्र / कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) केंद्र पर जाकर भी करवा सकते हैं.

राशन कार्ड  के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ :

  • आधार कार्ड
  • वर्तमान का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन (PAN)कार्ड
  • बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रतिलिपि जहाँ नाम ,घर का पता तथा फोटो लगा हो
  • आय प्रमाण पत्र

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म की स्थिति जांचने के लिए राजस्थान सरकार खाध एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा । वहां फॉर्म नम्बर के विकल्प पर क्लिक करने के बाद चेक स्टेटस (Check Status) पर क्लिक करना होगा . इस पेज का फोटो देखिये नीचे :

status

राजस्थान राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम देखने की प्रक्रिया :

  • अपने गाँव की सूचि देखने के लिए आपको राजस्थान सरकार खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .इसके बाद महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत जिलेवार गाँव की सूचि के विकल्प पर क्लिक  करना होगा।इस पेज की फोटो देखिये नीचे :

ऑफिसियल website image

  • इसके बाद दूसरा पेज खुल जायेगा ,उस पेज पर जिले के विकल्प के अंतर्गत अपने जिले के नाम का चुनाव करना होगा ,फिर आपके सामने गाँव की सूचि खुल जाएगी. इस पेज का फोटो देखिये नीचे :

ganv ki suchi picजिले के अंतर्गत APL/ BPL /EPL श्रेणी के अनुसार राशन कार्ड का रिपोर्ट देखने के लिए आप सीधे District wise category detail लिंक पर क्लिक करके देख सकते है .इस पेज की फोटो देखिये नीचे :

district राशन कार्ड no pic

  • इस पेज से आप अपना राशन कार्ड नंबर के द्वारा जाँच सकते हैं.
  • यदि आपका राशन कार्ड पहले से बना हुआ है तो अपना नाम  राशन कार्ड सूचि  2018 में ऑनलाइन जांचने के लिए लिंक का प्रयोग करें :

old ration card detail

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमें फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए हुए विकल्प खोजें पर क्लिक करके आप अपना नाम राजस्थान राशन कार्ड सूचि 2018 ऑनलाइन में देख सकते हैं .  इस पेज की फोटो नीचे देखिये :

detail image

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

राज्य सरकारों  की अन्य योजनाओं के बारे में पढ़िए हिंदी में :

 

 

 

Leave a Reply