पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करिए Apply online for Passport

Apply online for Passport, ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन,Passport online Aavedan ke liye Documents, Passport banvane ke liye Fee, Passport online Aavedan, passport avedan, 

Table Of Content

पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करिए Apply online for Passport

केंद्र सरकार द्वारा पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पहले 4 वर्ष से कम आयु के बच्चे और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन आवश्यक नहीं था। किन्तु सरकार द्वारा जारी की गयी नये निर्देशों के अनुसार अब सभी आयु वर्ग के आवेदकों को ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के साथ अपने क्षेत्र के पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा। आइये जाने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।

ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन हेतु दस्तावेज़
Passport online Aavedan ke liye Documents

  • जन्म प्रमाण पत्र के तौर पर हाईस्कूल का सर्टिफिकेट/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस /आधार में से कोई एक दस्तावेज़।
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर बिजली का बिल/ राशन कार्ड/आधार कार्ड/बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी में से कोई एक दस्तावेज़।
  • एनेक्चर प्रारूप :1 के अनुसार भारत के नागरिक होने और कोई क्रिमनल रिकॉर्ड न होने का एफिडेविट (शपतपत्र)।


पासपोर्ट बनवाने के लिए शुल्क Passport banvane ke liye Fee

  • पासपोर्ट बनवाने की फीस रूपए 1500 से 2000/- है।
  • तत्काल में पासपोर्ट बनवाने की फीस रूपए 3500 है।
  • पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र फीस रूपए 500 है।

पासपोर्ट बनवाने से सम्बंधित अन्य खर्च निम्न चित्र द्वारा प्रदर्शित की गई है :


पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन Passport online Aavedan

  • पासपोर्ट आवेदन के लिए Passport Seva लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज पर नए उपयोगकर्ता रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में सेलेक्ट विकल्प के तहत अपना शहर के नाम का चयन करिए। फिर माँगी गई सूचनाएं भरने के बाद पिक्चर कोड लिखकर register विकल्प पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद पासपोर्ट सेवा वेबपोर्टल के होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज किये गए यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से login विकल्प पर क्लिक करके लॉग इन करिए।
  • इसके बाद पेज में दिए विकल्प Apply for fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करिए।
  • अब यदि आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके भरने के बाद फिर ऑनलाइन अपलोड करना चाहते हैं, तो डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करिए। यदि ऑनलाइन भरना चाहते हैं, तो click here to fill the application form विकल्प पर क्लिक करिए।
  • अब आपको दिए विकल्पों नए पासपोर्ट या री-इशू , साधारण या तत्काल, 38 या 60 पेज में चुनाव करना होगा। अपनी आवश्यकतानुसार चयन करने के बाद next विकल्प पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में माँगी गयी जानकारी आपके दस्तावेज़ में लिखी जानकारी के समान ही भरना होगा। इसके बाद submit application विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद फॉर्म में दिए विकल्प view saved/submitted application पर क्लिक करना होगा।
  • जो पेज खुलेगा उसमें दिए विकल्प रेडियो पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दिए विकल्प Pay And Schedule Appointment पर क्लिक करना होगा।
  • अब Pay online विकल्प का चुनाव करके next विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब जो पेज खुलेगा उसमें पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) विकल्प में से अपने क्षेत्र के नजदीकी पासपोर्ट सेवा कार्यालय का चयन करना होगा तथा दस्तावेज़ के साथ वहाँ उपस्थित होने की तारीख एवं समय का चयन करने एवं सिक्यूरिटी कोड लिखने के बाद next विकल्प पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद जो पेज आएगा उसमें दिए विकल्प Pay And Book Appointment पर क्लिक काना होगा अब क्रेडिट /डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के बाद जो पेज खुलेगा, उसमें पासपोर्ट सेवा केंद्र से मिले अपॉइंटमेंट का समय , दिनांक एवं पासपोर्ट सेवा कार्यालय का नाम आदि डिटेल लिखी होगी।
  • अब आपको Print Application receipt विकल्प पर क्लिक करके अपने एप्पोइन्टमेंट डिटेल की रिसीप्ट का प्रिंट निकाल कर अपने पास रखना होगा।
  • फिर निर्धारित दिन एवं समय पर एप्पोइन्टमेंट रिसीप्ट के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र में उपस्थित होना होगा। कार्यालय में वेरिफिकेशन के बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा इसके बाद हीं आपका पासपोर्ट आपको प्राप्त होगा।

पासपोर्ट आवेदन की स्थिति जांच करने के लिए Track Application Status लिंक पर क्लिक करिए।

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

ऑनलाइन आवेदन करें नए ईंडेन/एचपी/भारत एलपीजी कनेक्शन के लिए

यूपी के किसानों को सोलर पम्प पर 70%सब्सिडी की योजना

सोलर पॉवर योजना से जुड़कर कमाने का अवसर

Leave a Reply