नया सवेरा: अल्पसंख्यक छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग एवं संबद्ध योजना NAYA SAVERA: Free Coaching And Allied Scheme For The Students/Candidates Of Minority Communities

naya savera yojana, nayasavera coahcing scheme, muslim free coaching scheme, naya savera, , नया सवेरा, अल्पसंख्यक छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग योजना NAYA SAVERA, Free Coaching,d Allied Scheme, Students/Candidates Of Minority Communities,

Table Of Content

नया सवेरा: अल्पसंख्यक छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग एवं संबद्ध योजना NAYA SAVERA: Free Coaching

केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार द्वारा देश के सभी वर्गो के विकास हेतु स्लोगन (slogan) दिया था- sabka sath sabka vikas। इसी स्लोगन को कार्यरूप में परिणित करने के उद्देश्य से, देश के अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब परिवारों को विकास की मुख्यधरा से जोड़ने हेतु, एक सराहनीय योजना NAYA SAVERA Scheme अल्पसंख्यकों के लिए निशुल्क कोचिंग एवं संबद्ध योजना का शुभारम्भ किया गया है।

इस योजना का सूत्रपात मोदी सरकार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा साल 2017 में किया गया है। इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान करना है। जिससे उनका शैक्षणिक और नैतिक विकास हो सके।

 इस योजना का उद्देश्य (Objective of this scheme)

इस योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब छात्रों को  निम्नलिखित प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी के लिए विशिष्ट कोचिंग की सुविधा प्रदान करना है।

  • तकनीकी/ पेशेवर कोर्सेज़ जैसे- इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि(law), प्रबंधन(Management), इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी तथा  परदेश के यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने हेतु भाषा/अभिरूचि परीक्षा आदि।
  • केंद्र व राज्य सरकार की सेवाओं हेतु पदों पर नियुक्ति से सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- बैंक, इंसोरेंस कम्पनी (insurance company) आदि।

अल्पसंख्यकों के लिए सुनहरा अवसर जानिए  : PADHO PARDESH (पढ़ो परदेश) योजना 

निशुल्क कोचिंग के लिए छात्रों की पात्रता (Eligibility criteria of students):

  • छात्रों द्वारा वांछित प्रतियोगी परीक्षा के पाठ्यक्रम से सम्बंधित कोचिंग में प्रवेश के लिए कोचिंग प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
  • इस योजना के तहत निशुल्क कोचिंग का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक नहीं होगी।
  • कोचिंग में प्रवेश के लिए कोचिंग संस्था को राज्य क्षेत्र के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र साक्ष्य के रूप में देना होगा।
  • सिविल सेवा की तैयारी के सम्बन्ध में निशुल्क कोचिंग के लाभ का दो अवसर दिया जायगा। जिसमें से दूसरे साल तैयारी करने पर कोचिंग की सेवाओं का 50% शुल्क चुकाना होगा।
  • अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग का अवसर केवल एक बार मिलेगा।
  • कोचिंग संस्था, द्वारा छात्रों से एक शपत पत्र लेना अनिवार्य है, कि उस छात्र ने इस योजना के तहत मिलने वाले कोचिंग का लाभ इसके पहले नहीं लिया है।
  • छात्र जो इस योजना के तहत कोचिंग का लाभ ले रहें हैं,उनको कोचिंग के सभी कक्षाओ में उपस्थिति रहना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र बिना किसी विशेष कारण के कक्षा में 15 दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहेगा अथवा कोचिंग को बीच में छोड़ देता है,तो उस पर किया गया पूरा खर्च उससे वसूल किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत आने वाले कोचिंग के कुल सीटों का 30% सीट छात्राओं (बालिकाओं) के लिए आरक्षित किया जायगा। यदि आरक्षित सीट पुरे नहीं भरते हैं तो इस दशा में सरकार के अनुमति अनुसार भरे जायेंगे।

वजीफा (Stipend):

  • इस योजना के तहत निशुल्क कोचिंग का लाभ ले रहे सभी छात्रों को योजना द्वारा निर्धरित नियमों व शर्तों के अनुसार 2500 रूपए प्रति महीने दिया जायगा।
  • प्रत्येक छात्र द्वारा कोचिंग संस्था को हर महीने के अंत में परीक्षा का परिणाम दिखाने के उपरान्त योजना के द्वारा तय शर्तो के आधार पर वजीफा दिया जायेगा।

अल्पसंख्यक समुदाय के हित में मोदी सरकार की सराहनीय योजना : SEEKHO AUR KAMAO योजना

 

इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Application Under This Scheme):

नया सवेरा योजना अल्पसंख्यक छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग एवं संबद्ध योजना के लिए आवेदन ऑनलाईन फॉर्म भरकर किया जा सकता है!

योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:

अन्य योजनओं के बार में पूरी जानकारी प्राप्त करे –

  1. मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें
  2. मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें
  3. प्रधानमंत्री फसल बिमा सुरक्षा बीमा योजना
  4. अटल पेंशन योजना
  5. प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के बारे में जाने |
  6. प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के बारे में जाने
  7. प्रधानमंत्री कोसल विकाश विकाश योजना के बारे में जाने
  8. प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जाने |
  9. प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जाने
  10. प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बारे में जाने |
  11. मुद्रा योजना क्या हे जाने |
  12. प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है जाने |
  13. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के बारे में जाने |
  14. लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में जाने |
  15. मृदा स्वास्थ कार्ड योजना के बारे में जाने |
  16. मिशन इंद्रधनुष के बारे में जाने |
  17. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
  18. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
  19. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
  20. प्रधानमंत्री नई मंजिल योजना

अल्पसंखयक समुदाय के लिए अन्य योजनाए – 

 

दोस्तों यदि आपको किसी भी सरकारी स्कीम से रिलेटेड की जानकारी पता करना हे या कोई डाउट हे तो आप निचे कमेंट कर सकते हे या हमारे फेसबुक पेज एंड फेसबुक ग्रुप से जुड़कर मदद ले सकते हे –  yaha  पर हम लेटेस्ट योजनाओं की जानकारी और अपडेट देते हे –

       

 

Leave a Reply